• भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रक्तदान शिविर में जुटा लोगों का जनसैलाब

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड के पोटका जिले के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर देश के शौर्य भारतीय सेना के सम्मान में समर्पित था, जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सैनिकों के लिए समर्पित था. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने किया. शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सहयोग मिला. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सिविल सर्जन एवं समाजसेवी डॉक्टर एके लाल, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, पाल्टु मंडल, मनोज सरदार, गणेश सरदार, मनोज राम, सुदीप दे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने सैनिकों के सम्मान में इस शिविर को एक गर्व की बात बताया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सीमेंट व मवेशी लदी वाहनों की भीषण टक्कर, दो ड्राइवरों की मौत

रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी ने गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा. पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाते हैं. शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक की पूरी टीम के साथ उत्पल बोस, रंजन दास, महेश कुमार, मोना राय समेत अनेक लोग शामिल हुए और रक्तदान किया. इस शिविर से जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति में भी मदद मिली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version