फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दी पोखर बाजार परिसर में के एल क्लॉथ स्टोर के पीछे दुकानदार का अपना दो मंजिला मकान में गोदाम है. उस गोदाम में सोमवार दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे के अंदर अचानक आग लग गई. आग लगने से कपड़ा गोदाम में रखे कंबल सहित बाकी सब कपड़े जलकर खाक हो गए. आग इतनी भीषन लगी थी कि खिड़की से आग की लपटे बाहर आने लगी थी.
इसे भी पढें : Jamshedpur : भीषण गर्मी के मद्देनजर KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित
सभी ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का किया प्रयास
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला गया. आग पर काबू पाने के लिए सभी ने अपने स्तर से प्रयास किया. बाद में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पहुंचे और अग्निशमन गाड़ी को फोन किया. कुछ देर बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, पोटका वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.