फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे हल्दीपोखर के कोवाली थाना अंतर्गत रसुनचोपा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गांव वालों के सहयोग से करीब 400 किलो प्रतिबंधित गौ मांस पकड़ा गया. यह छोटा हांथी गाड़ी में ढक कर ले जाया जा रहा था, जिसका गाड़ी नम्बर JH22F-3050 है। विहिप के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के साथ पकड़े मांस लदे पिकअप वैन को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.
इसी के साथ में एक व्यक्ति को भी पकड़ने में सफलता मिली। कुछ लोग मौके से भाग खड़े हुए। मौके पर सिंहभूम विभाग गौ रक्षा प्रमुख मन्टु दुबे, बदरंग दल सह संयोजक चंदन दास, जिला परिषद् सूरज मंडल तथा अन्य सहयोगी उपस्थित थे।