फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अनाज का कालाबाजारी करने वाले राशन दुकानदारों पर विभाग अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. कहीं चार महीने का तो कहीं नौ महीने का चावल राशन कार्ड धारीयों को अब तक नहीं मिल पाया है. हाथी बिंदा पंचायत के अन्नपूर्णा महिला समिति द्वारा पिछले चार माह से अनाज उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज कार्डधारीयों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्डधारीयों ने रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन एवं बीडीओ से मिलकर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की.
यह भी पढ़े : Baridih Gurudwara : अमृतपान करके दुबारा गुरु वाले बने कुलदीप सिंह बुग्गे
वही बीडीओ ने सभी की बातों को सुनने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर डॉ.अशोक कुमार को जांच कर एक सप्ताह के अंदर गरीब राशन कार्डधारीयों को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वही प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य में सरकार है. पोटका के विधायक संजीव सरदार है कहीं ना कहीं राशन दुकानदार हमारे सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे राशन दुकानदारों को बक्सा नहीं जाएगा अनाज हर हाल में कर धारी को देना होगा.