फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म हलदीपोखर शाखा की ओर से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छटे नुक्कड़ सभा का आयोजन, “आज़ाद बस्ती चौक” में किया गया. बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना जाहिद हुसैन नदवी ने कहा “कि हमारा जीवन अल्लाह की अमानत है. हम इसमें छेड़छाड़ नहीं कर सकते, इसीलिए इस्लाम में आत्महत्या हराम है. नशा करना भी अपनी ज़िंदगी के साथ छेड़छाड़ करना है और यह बहुत बड़ा पाप है.

यह भी पढ़े : Jadugoda : झगड़े में पति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया हमला, मौ*त

अफसोस की बात है आज हमारी सोसाइटी में 10, 11 साल के बच्चे भी नशे में लिप्त हो जा रहे हैं. यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम खुद भी नशे से बचें, दूसरों को भी बचाएं और इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दें। पश्चिम पंचायत के उप मुखिया शाहिद प्रवेशज़ ने हर बार की तरह अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाया और उन्होंने कहा के “अगर कोई भी नशे में लिप्त है तो हम सबको उसकी चिंता करनी चाहिए, क्योंकि नशा ऐसी चीज है कि वह बुरी संगत से दूसरे को भी अपने चंगुल में ले लेती है.

आज देखिए, जिन के बच्चे नशे में में गिरफ्तार हैं. उनके मां बाप कितने परेशान हैं. नशा मुक्ति केंद्र में भारी पैसे देकर उनका इलाज करवा रहे हैं. एक अहम बात उन्होंने यह भी कही की “अगर कोई नशा करता है तो अपना जीवन बर्बाद कर लेता है. जब उसकी शादी होती है तो मालूम होता है कि वह शारीरिक तौर पर कितना कमज़ोर हो चुका है। आइए संकल्प लें, कि हम सब लोग खुद भी हर क़िस्म के नशे से बचेंगे दूसरों को भी बचाएंगे, ताकि हमारा समाज पवित्र हो सके, युवा पीढ़ी एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ सके, ताकि आगे चलकर वह क्षेत्र और मूलक का नाम रोशन कर सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version