फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मनसा पूजा के अवसर पर पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत अंतर्गत रायपुर गांव मे श्री श्री मनसा पूजा कमेटी की ओर से झुमर संगीत का आयोजन बीते रात को किया गया. इस आयोजन का उदघाटन स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया. यहां झुमर शिल्पी छपीरानी महतो एवं अनु महतो के द्वारा एक से बढ़कर एक झुमर संगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे देख उपस्थित हजारों दर्शक मंत्रमुघ्न होकर झुमने को मजबूर हो गये.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे मनसा पूजा धूमधाम से किया जाता है. इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करते है, इसी के तहत यहां झुमर संगीत का आयोजन किया गया है. यह झुमर संगीत झारखंड की सांस्कृतिक कलाओं मे एक है. वह सभी को मनसा पूजा की शुभकामनायें देते है, मां मनसा सभी के लिये सुख और समृद्धी लेकर आये, यही कामना करते है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया अभिषेक सरदार, अमीत थैयाल, खगेश्वर तुंग, गौरांग सीट, इंद्रजीत तुंग, निर्मल धल, सनत सी, वीरेंद्र सी, संजय सी, आस्तिक पुरान आदि उपस्थित थे.