फतेह लाइव, रिपोर्टर.






चाईबासा से हाता होते हुए उड़ीसा बॉर्डर तिरिंग गेट तक नेशनल हाईवे 220 सड़क करीब 4 किलोमीटर हेसड़ा गांव से पालीडीह चक तक पूरी तरह बदहाल हो चुकी है. जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढा बने है, जिसकी सूचना बार-बार मिलने पर कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ NH-220 सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मंत्री बनकर शहर पहुंचे रामदास सोरेन, हुआ जोरदार स्वागत, देखें – Video
सड़क का बदहाल स्थिति को देख कर उन्होंने विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से तीन दिनों का अल्टीमेटम देकर सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे को भरकर चलने लायक बनाने के लिए मांग करते हुए धरना पर बैठने का चेतावनी दी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा नेशनल हाईवे 220 सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे को स्लैग डालकर चलने लायक बनाया गया।
बीते रात करीब 2:00 बजे हाईवा गाड़ी की माध्यम से सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे में स्लैग डालकर भरने के समय विधायक संजीव सरदार अपने दल बल के साथ उपस्थित होकर नेशनल हाईवे 220 सड़क मे बने बड़े-बड़े गड्ढे को दिखाते हुए जायजा लिया ताकि सड़क किसी तरह से चलने लायक बने। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मैंने कई बार पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आग्रह करने पर विभाग ने संज्ञान लिया है। बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी।