फटेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम पंचायत के ग्राम छोटा आमदा निवासी पीयूष भंज का तबीयत बिगड़ने के कारण परिजनों ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) जमशेदपुर में बेहतर ईलाज के लिए भर्ती किया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ईलाज के दौरान अस्पताल का कुल बिल 1,77,809 /– रुपया हो गया था। परिजन अस्पताल में कुल 35,500 /– रू० ही जमा कर पाए थे। परिवार की वित्तीय स्थिति काफी खराब होने के कारण वह अस्पताल का बकाया राशि 1,42,309 /– रू देने में असमर्थ थे, जिसके कारण अस्पताल से परिजनों को शव नहीं मिल पा रहा था।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कॉर्पोरेट घरानों और पूंजीपतियों के नेता हैं मंत्री बन्ना गुप्ता : नीरज सिंह
परिजनों ने इसकी सूचना विधायक संजीव सरदार को दी। विधायक ने तत्काल आपने संज्ञान में लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से वार्ता कर बकाया बिल 1,42,309/– रू माफ कराया, जिसके पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को शव सौंपा गया। इसके लिए मृतक के परिजनों ने विधायक जी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।