फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की के नेतृत्व में अवैध शराब भट्टी के विरोध में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा तेतला पंचायत के गांव बांदुआ में देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री के ध्वस्त करने के साथ-साथ 350 केजी जावा महूआ को नष्ट कर दिया गया. साथ ही एक पुराने मामले के दो वारंटी नारायण टुडू एवं शिवचरण किस्कु को थाना प्रभारी समीर तिर्की ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.