- विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, कुमारी प्रिया ने 96.4% अंक प्राप्त किए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 100% रिजल्ट दर्ज किया है. इस वर्ष 69 छात्रों ने परीक्षा दी थी, और सभी छात्र सफल हुए. कुमारी प्रिया ने 96.4% अंक के साथ स्कूल टॉप किया, जबकि सिमराह परवीन ने 89.2%, तियास मंडल ने 87.6%, ज्योति देव ने 85.8% और फरहान अहमद ने 84.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे से पांचवे स्थान तक की पोजीशन प्राप्त की. विद्यालय के प्राचार्य सलीम आजाद अंसारी ने कहा कि विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का रिजल्ट हमेशा शत प्रतिशत रहता है, और विद्यार्थियों के अच्छे अंक से विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है.
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना
विद्यालय टॉपर कुमारी प्रिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह एक शिक्षक बनकर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को गर्व महसूस कराया.