फटेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर से सटे पोटका प्रखंड अंतर्गत कालिकापूर निवासी बसुमती भकत, पति सुरेश कुमार भकत के घर में लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण बारिश का पानी पूरी तरह घर में घुस जाने से घर जलमग्न हो गया। घर के अंदर रखे हुए कई सामान पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : Giridih : वाटर सप्लाई कर्मियों को मिले उनका हक – जेएलकेएम
बताते चलें की कालिकापुर गांव के कई घर में बरसात का पानी घुस जाने से पीड़ित परिवारवालों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिवार वालों ने इसकी सूचना पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल को दी. उन्होंने इसकी सूचना एसडीओ धालभूम को दी। इसकी सूचना पोटका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी को भी दी गई, जिसके पश्चात बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए आश्वाशन दिया कि, जल्द ही पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।