फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतिलता के वरीय शिक्षक श्यामल कुमार मंडल के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सूखद विदाई दी गई। मौके पर छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने द्वारा उपहार भेंट करते हुए कहा कि श्यामल कुमार मंडल छात्र-छात्राओं के गढ़ने के कुशल कारीगर के साथ – साथ शिक्षक संघ के संचालन व समाज के स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते थे। वे एक शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय गीतिलता के साथ- साथ प्रा वि मुड़ाल चाकुलिया, उच्च विद्यालय जादुगोड़ा, मनोहरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय चाकुलिया में सेवा दिये है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोविंदपुर में सड़क नाली पानी के समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह में तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार दुबे, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह,झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव निखिल मंडल, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, संगठन सचिव अरुण कुमार, अखिल झारखंड शिक्षक संघ के जिला महासचिव श्री सरोज कुमार लेंका, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका के सचिव मधुसूदन मुंडा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक आशीष कुमार मंडल, पोटका टू के अध्यक्ष अनुपम भगत, सचिव दशरथ सरदार, बीपीओ विशेश्वर नंदी, कृपा सिंधु , एस एम सी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, सुंढी समाज उत्थान समिति के सचिव उज्जवल कुमार मंडल, मंडल समिति के सचिव हरमोहन मंडल, दिलीप कुमार मंडल शिक्षक अरुण सिंह, पीयूष कुमार पंडित कृष्ण भगत, निर्मल धल, प्रमोद कुमार तिवारी, पूलक मंडल, दीपक कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, खगेन चंद्र सरदार आदि के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, व क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।