फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नरेद्र मोदी के संदेश को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपने समर्थकों के साथ हाता, हल्दीपोखर, रसूनचोपा, कोवाली आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान रसूनचोपा में बैठक के दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे की बदहाली पर सांसद से कारण जानना चाहा तो इस दौरान सांसद द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एनएच की बदहाली के संबंध में विस्तार से बताया. वही एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा की रसूनचपा से पालीडीह तक नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर विरोध प्रदर्शन कराया गया. उन्होंने कहा कि 2017 से 2024 इन 7 सालों में केंद्र सरकार द्वारा 9 करोड रुपए भूमि अधिग्रहण के लिए दिए गए थे, जिसमें से 9 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार पहले ही काट लेती है. मगर राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर किसी तरह की रुचि नहीं दिखलाये जाने के कारण नेशनल हाईवे आज बदहाल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुराने विवाद को लेकर मानगो में पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प, हुई तलवारबाजी
राजनीति से प्रेरित होकर किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि ठेकेदार केके बिल्डर के विकास सिंह द्वारा 20 से 30 बार भूमि अधिग्रहण को लेकर पत्राचार किया गया मगर भूमि अधिकरण नहीं हो पाया. सांसद ने कहा मैं मामले पर जवाब देना चाहता हूं अगर कोई तैयार है तो मेरे साथ बैठे गांव के लोगों का कोई विरोध नहीं है. गांव के लोग मुझे स्वयं बुलाए यह बिल्कुल राजनीति से प्रेरित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. वहीं एनएच एवं ठेकेदार पर कार्य करने का दबाव दिया गया तो उन्होंने भूमि अधिकरण का हवाला देते हुए कार्य शुरू नहीं किया. उन्होंने कहा कि नरेद्र मोदी ने घाटशिला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट जरूर बनेगा. राज्य सरकार का सहयोग नहीं होने से धालभूमगढ़ का एयरपोर्ट नहीं बन पाया हैं तथा उन्होंने माइंस चालू करने की बात पर कहा कि किसी भी माइन्स को चालू करने में 70% योगदान राज्य सरकार का होता है. मगर राज्य सरकार द्वारा किसी तरह का योगदान नहीं दिए जाने के कारण माइंस अब तक चालू नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत मेरीज स्कूल में एलुमनी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, गुरशरण सिंह बने अध्यक्ष
इस दौरान ये लोग हुए शामिल
उन्होंने कहा कि जब राज्य में बीजेपी सरकार थी तो डेढ़ महीने में लीज समेत सभी कार्य संपन्न हो जाते थे. जिसके कारण कई माइंस चालू किए गए, इस दौरान सांसद विद्युत वितरण महतो द्वारा अपने समर्थकों जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सरदार, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, गनेश सरदार, मोनोज सरदार, श्यामल महाकूड़, पियुश मंडल, शंकर मंडल आदि समर्थकों के साथ रसूनचोपा, पालीडीह, कोवाली पोटका समेत दर्जनों गांव का दौरा किया. वहीं हल्दी पोखर में मुखिया देवी कुमारी भूमिज- द्वारा हम अपने महिला समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को कमल फूल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.