फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना अंतर्गत देवली में दंपति की नृशंस हत्या के मामले में कोवाली पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए लाए गए मोहन सरदार के छुड़ाने हेतु सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण गुरुवार को थाना पहुंचे। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के एसटी मोर्चा के जिला मंत्री मनोज सरदार ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें। हम सब जांच में सहयोग करेंगे।
मगर निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि मोहन सरदार निर्दोष है। इसलिए उसे छोड़ा जाना चाहिए। इस मामले पर युवा मोर्चा के जिला मंत्री गणेश सरदार ने कहा कि रात के समय में पुलिस द्वारा गांव में जाकर तंग किया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए हम सब सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
ग्रामीण हमेशा सहयोग के लिए आगे रहते हैं। हम लोग चाहते हैं कि निर्दोष जेल नहीं जाना चाहिए साथ ही जो लोग दोषी हैं। उसके लिए ग्रामीण भी सहयोग करेंगे। दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि जो लोग दोषी है। इस हत्याकांड में शामिल हैं। उसे बक्शा नहीं जाएगा। मगर निर्दोष कभी जेल नहीं जाएगा।