• थाना स्तर पर भूमि विवाद सुलझाने के लिए हर गुरुवार को लगाया जा रहा विशेष शिविर
  • उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
  • प्रत्येक गुरुवार को थाना में पहुंचे, भूमि विवाद के समाधान के लिए दस्तावेजों के साथ आवेदन करें

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार हर गुरुवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि से संबंधित मामलों में राहत प्रदान करना है. आज जिले के 12 थाना क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के दौरान कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. इन शिविरों में सीओ, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक और अन्य कर्मियों की उपस्थिति में संयुक्त जांच के आधार पर निष्पक्ष निर्णय लिया गया. अब तक जिले भर में इस पहल के तहत 446 मामलों की सुनवाई हो चुकी है, जिनमें से 297 मामलों का समाधान सफलतापूर्वक किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

भूमि विवाद समाधान में तेजी, मौके पर जांच कर तय हो रहे मामलों का निष्पादन

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समाधान दिवस के दौरान प्राप्त आवेदनों का निष्पक्ष और समयबद्ध ढंग से निष्पादन करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच और न्यायपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति भूमि विवाद से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं, वे अपने निकटवर्ती थाना में हर गुरुवार को आयोजित शिविर में भाग लें, आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version