फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा “शौर्य दिवस” मनाया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निशीत कुमार, कमाण्डेन्ट 106 बटालियन, देश की रक्षा में अदम्य साहस, वीरता और उच्च कोटि की कर्तव्यपराणता के लिए शैलेन्द्र कुमार द्वि.कमा.अधि. (पी.एम.जी.) , शौर्य चक्र प्राप्त नागेन्द्र सिंह उप कमा.,, उप निरी. रूपक कर्माकर पी.एम.जी., सिपाही सुजीत उराव पी.एम.जी., बटालियन के सभी अधिकारी व जवान उपस्थित थे. 9 अप्रैल सन् 1965 को गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट पर तैनात 2 बटा. केरिपु बल की एक छोटी सी टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना के 3500 सैनिकों वाली एक ब्रिगेड स्तर के हमले को नाकाम कर उन्हें पीछे खदेड़ दिया जिसमें पाकिस्तानी सेना के 34 सैनिकों को मार गिराया व 4 को जीवित पकड़ा गया और लड़ते हुए हमारे बल के 6 जवान वीरगती को प्राप्त हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजस्थान प्रदेश स्थापना दिवस किसी त्यौहार से कम नहीं – मुकेश मित्तल
प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक छोटे से दल के जवानों ने शत्रु के पूरे सैन्य ब्रिगेड को करारी शिकस्त दी थी. उन वीर जवानों द्वारा प्रदर्शित वीरता की याद में प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. उक्त अवसर पर 106 बटालियन आरएएफ कैम्प में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कमाण्डेन्ट द्वारा क्वाटर गार्ड पर सलामी लिया गया तत्पश्चात स्पेशल दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें आज के दिन के महत्व के बारे में बताते हुए केरिपु बल की शौर्य गाथा की कहानियों को चलचित्र के माध्यम से बताया गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : गंदगी से बजबजा रहे हैं जादूगोड़ा मोड से लेकर बाजार गेट तक सभी डस्टबीन
विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
इसी क्रम में आज भव्यदर्शक दीर्घा मे 106 की कंपनियों के बीच इंटर कंपनी वॉलीबाल मैच एवं संध्या के समय विभिन्न स्कूलो के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही वाहिनी में ब्लड डोनेसन कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें वाहिनी के कार्मिकों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया. अन्त में केरिपु बल के परम्परा के अनुसार सभी अधिकारियों तथा जवानों द्वारा बड़े खाने का आयोजन किया गया.