फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समुद्री तूफान ‘दाना’ की आशंका के चलते रेलवे ने ओडिशा, चेन्नई, विशाखापत्तनम और अन्य मार्गों की 135 ट्रेनों का परिचालन 23 और 24 अक्टूबर को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से 23 अक्टूबर को राजधानी और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जबकि ऋषिकेश से उत्कल एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। इसका मतलब है कि ये तीनों ट्रेनें गुरुवार को टाटानगर (जमशेदपुर) स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी। वहीं, 24 अक्टूबर को पुरी से दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
इस फैसले से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 15,000 से अधिक यात्रियों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने तीन से चार महीने पहले टिकट बुक कराया था।
वंदे भारत ट्रेन भी 24 को रद्द
टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी दक्षिण पूर्व रेलवे जोन द्वारा 24 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है। इससे कोल्हान के चाईबासा और ओडिशा के ग्रामीण स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा होगी। हालांकि, टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 24 अक्टूबर को रद्द करने का आदेश पहले दिया गया था, लेकिन अब इसे पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया है।