फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां के प्रभारी राकेश तिवारी ने रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के विस्तारित कमेटी की बैठक में रांची में सम्मिलित होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मुलाकात कर आगामी 9 सितंबर को उनके कोल्हान दौरे के संदर्भ में विस्तृत विचार विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का कोल्हान के तीनों जिला में 9 सितंबर को संवाद आपके साथ कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के रणनीति के साथ-साथ पूरे कोल्हान में श्री केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्षों ने भव्य स्वागत की तैयारी की है.
रांची दौरे में तिवारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए अपनी दावेदारी के संदर्भ में उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इस दौरे में तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एलबी सिंह, प्रभात रंजन के अलावा कई लोग सम्मिलित थे।