फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, इंडिया गठबंधन के विधायक दल की अहम बैठक हुई जिसमे बड़ा फैसला लिया गया है. ये फैसला झारखण्ड की राजनीत में बड़ा बदलाव की खबर आ रही है. इंडिया गठबंधन की इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड में नेतृत्व बदलाव को लेकर चर्चा हुई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कोशिश संस्था ने निःशुल्क कपड़े का थैला वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी सलाह, बताई वजह
सूत्रों की मानें तो राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर गठबंधन के सहयोगियों में आम सहमति बन चुकी है और हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को यूपीए समन्वय समिति का अध्यक्ष और जेएमएम का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इंडिया ब्लॉक के विधायक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे और चंपई सोरेन उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसे में इसलिए उन्हें सीएम बनाने की सहमति बनी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार चंपाई सोरेन को भी पार्टी और प्रदेश के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी सकती है.