फतेह लाइव रिपोर्टर

झारखंड में शीतलहरी जानलेवा साबित हो रही है. धुंध और कोहरा लोगों की जान ले रहा है. पलामू के सतबरवा में शुक्रवार तड़के घने कोहरे की वजह से बस और ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दरअसल, झारखंड के अधिकांश जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गयी है. पलामू में जिस वक्त हादसा हुआ तब दृश्यता महज 400 मीटर थी. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. पश्चिमोत्तर की ओर से बर्फीली हवाएं चल रही है. इस वजह से झारखंड में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरा है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में मैट्रिक-इंटर परीक्षाओं पर लग सकता है ग्रहण !

14 जनवरी के बाद राहत मिलने की उम्मीद

वहीं, रांची के ग्रामीण इलाकों में तो पारा 3 डिग्री तक गिरा है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 24 घंटे में ठंड और शीतलहरी से राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि की संभावना है. गौरतलब है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को झारखंड के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे. बीच-बीच में धूप निकली लेकिन ठंडी हवा ने हलकान किया. इस वजह से नये साल के जश्न पर भी असर हुआ. गौरतलब है कि राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान गिरा है. सुबह धुंध और कोहरा छाया रहता है. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलती है लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से उसका असर कम हो जाता है. बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को खास परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. 14 जनवरी के बाद ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version