हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई है. ईडी सूत्रों ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार होने वालों में जेएमएम नेता अंतु तिर्की, रियल स्टेट बिजनेसमैन बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद हैं. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार सुबह तड़के इन चार लोगों के ठिकाने पर दबिश दी थी और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई थी.
इसे भी पढ़ें : Chhatishgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ जवानों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर
विपिन सिंह इलाके में जाकर फर्जीवाड़े को देता था अंजाम
छापेमारी के दौरान ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा डिजिटल डिवाइस, भारी मात्रा में जमीन के कागजात और बैंक खाते जब्त किए हैं. जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि अफसर अली भी सद्दाम के सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था, जबकि विपिन सिंह बड़गाई इलाके में जाकर जमीन फर्जीवाड़े को अंजाम देता था. इसमें उनकी मदद पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने की. ईडी को जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट के भी फर्जी दस्तावेज कोलकाता के गिरोह ने तैयार किये थे.