फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के तीन जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई. सिर्फ डालटनगंज में मंगलवार को 41, गोड्डा में 41.1 और पलामू में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 35 से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पिछले 24 घंटों के अंतराल में राज्य के इन इलाकों में मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 36.8 मिलीमीटर धालभूमगढ़ पूर्वी सिंहभूम में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 19 मई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 20 मई को राज्य के किसी-किसी इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतदाता जागरूकता संदेश के साथ पप्पू सरदार ने मनाया माधुरी दीक्षित का जन्मदिन
17 मई से आएगी अधिकतम तापमान में उछाल
पूर्वानुमान है कि रांची में 17 मई के बाद से दोबारा अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में रांची में अधिकतम 36 और न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस है. यह तापमान आने वाले दिनों में अधिकतम 40 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 15 से 16 मई तक दोपहर या शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. गुमला के सिसई प्रखंड में पिछले चार दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ हो रही बे-मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, वहीं तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों में लगे एल्वेसटर सीट और टीन उड़ गए हैं. आंधी तूफान इतना तेज था कि कई जगहों का पेड़, बिजली पोल, घर का चहारदीवारी व घर में लगें एल्वेसटर टूट कर गिर गए हैं. जिसे लोगों को काफी नुकसान हुआ है.