फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल गुरुवार को सुबह 11.30 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in , jac.nic.in , jacresults.com और jharresults.nic.in पर जारी होगा. जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक  की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जैक 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा में करीब 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल हुए  थे. मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से 1.05 बजे तक हुई. झारखण्ड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. छात्र रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की घोषणा के साथ टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी. कुछ दिनों बाद टॉपरों को इनाम भी दिया जाएगा.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version