फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने मंगलवार को चौथी लिस्ट जारी की. इस सूची में 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. सूची के अनुसार जुगसलाई (एससी) सीट से विनोद स्वांसी, नाला से रघुवीर यादव, जामताड़ा से तरूण गुप्ता, जमशेदपुर पश्चिमी से प्यारे लाल साहू, रामगढ़ से पनेश्वर महतो, मनोहरपुर (एसटी) से दिलबार खारका, जगन्नाथपुर (एसटी) से लक्ष्मीनाथ गागराई, विश्रामपुर से विवेक तिवारी, मधुपुर से सद्दाम अंसारी, बोरिया(एसटी) से उमेश वेदिया, गढ़वा से सोनू यादव, चतरा(एससी) से उमेश भारती, सिमरिया(एससी) से जितेंद्र राम, बहरागोड़ा से दिनेश महतो, बड़कागांव से बालेश्वर मेहता, चक्रधरपुर(एसटी) से बसंती पूर्ति,
तोरपा से लक्ष्मण पाहन, सिसई से सुशील टोप्नो, इचागढ़ से तरूण महतो, विशुनपुर(एसटी) से यशोदा देवी, पांकी से ओंकारनाथ जायसवाल, लातेहार(एससी) संतोष पासवान, मनिका(एसटी) से बलवंत सिंह चेरो, हटिया से अयुब अली, कोलेबिरा(एसटी) से अजय एक्का को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.