फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अनुपम कच्छप नाम के सब इंस्पेक्टर का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है. दरोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है. वह 2018 बैच के दरोगा थे. शनिवार की सुबह उसका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से बरामद किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड के मीत प्रधान चरणजीत सिंह का निधन
उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दरोगा की हत्या के बाद विधी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.