फटेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड की राजधानी राँची मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब के धड़पकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है। उसी क्रम में बुधवार को फ्लाइंग टीम रांची ने आरपीएफ पोस्ट राँची के साथ मिलकर टाटिसिलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के आगमन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिट्ठू बैग के साथ कुछ भारी चीज लेकर उक्त ट्रेन मे चढ़ते देखा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एडवोकेट प्रवीण दुबे मौ*त प्रकरण की गहन अनुसंधान की उठी मांग

संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लिया गया और उनके बैग की जांच टीम द्वारा की गई जिससे बैग में रखी शराब की बोतलें 23 और 10 केन बियर, कुल अनुमानित कीमत 23,600/- रुपये बरामद किया गया। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना अपना नाम ओम नारायण राय उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र कौसर राय, निवासी पलिया, थाना-जगदुशपुर, जिला – भोजपुर, (बिहार) तथा दूसरे ने अपना नाम सिराज कुमार, उम्र लगभग 28 वर्ष, , निवासी फतुहा, सिसामिल छोटी लाइन, थाना-फतुहा, जिला-पटना (बिहार) बताया।

उक्त दोनों से पूछताछ मे बताया कि वे उक्त शराब रांची बाजार से खरीदी थी और बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहे थे। बाद मे उक्त शराब कि बोतलों को आरपीएफ पोस्ट रांची के एएसआई ए के सिंह ने जब्त कर लिया और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके गुरुवार को आबकारी विभाग रांची को सौप दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version