फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार बेहतर कार्य तथा गांजे और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में लगातार लगी हुई है. उसी क्रम में बुधवार को ऑपरेशन नार्कोस के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची के लगेज स्कैनर्स मशीन के पास ड्यूटी पर एलर्ट आरपीएफ महिला स्टाफ प्रतिमा कुमारी और आरती बारला ने एक व्यक्ती के पास संदिग्ध सामान को नोटिस किया, जिसकी सूचना पोस्ट प्रभारी डी शर्मा को दी गई.
यह भी पढ़े : Tatanagar Station : जीएम से मिले कॉमरेड, स्वागत करते हुए रनिंग कर्मियों की समस्याओं से कराया अवगत
निरीक्षक शर्मा अपने साथ उप निरीक्षक सूरज पांडे और सोहन लाल ने वहां पहुंचकर व्यक्ति से पूछताछ की, जिसपर उसने अपना नाम विकी कुमार उम्र 19 वर्ष, निवासी ऑनडा, थाना सार, जिला नालंदा, बिहार बताया तथा बताया कि उसके पास ट्रॉली बैग में गांजा रखा हुआ है. मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची अशोक कुमार सिंह को दी गई तथा उनके पहुचने पर उस ट्रॉली बैग की जांच की गई जिससे लगभग 13.5 किलो गांजे की बरामदगी क़ीमत अनुमानित 1,35,000 रूपयें आंकी गई, जिसे उपनिरीक्षक सोहन लाल द्वारा ज़ब्त किया गया. बाद मे गिरफतार व्यक्ती सहित गांजे को जीआरपी रांची को सौप दिया गया.





























































