फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश आरपीएफ बच्चों को लेकर विशेष सतर्क है। उसी क्रम में बुधवार को राँची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12817 में नन्हे फरिश्ते टीम, राँची के प्रभारी महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना साथ मे अन्य स्टाफ द्वारा चेकिंग के दौरान एस-1 बोगी पर 02 नाबालिग लड़कियों को अकेली बैठे देखा।
यह भी पढ़े : Ranchi Divison : हटिया स्टेशन में RPF ने बक्सर के दो नाबालिगों को केन बियर के साथ पकड़ा
संदेह होने पर पूछताछ कि गई जिस पर उन दोनों ने अपना नाम बिरसी हेम्ब्रम, उम्र 16 वर्ष, पुत्री – दीयु हेम्ब्रम तथा द दूसरे ने अपना नाम एतवारी मुंडा, उम्र – 16 वर्ष, पुत्री- सानिका मुंडा दोनों निवासी- लांजी, डाकघर- झरझरा, थाना- टोकलो, चक्रधरपुर, जिला- पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) बताया। आगे पूछने पर बताया कि वे नई दिल्ली गए थे, लेकिन उनके साथ कोई अभिभावक नहीं था और उनके पास कोई यात्रा टिकट भी नहीं था।
मामले की सूचना सीडब्ल्यूसी रांची सदस्य को दी गई और मौखिक आदेश के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रेमाश्रय बालिका आश्रय गृह, रांची को दोनों नाबालिगों सौंप दिया।