फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ कि ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 18639 आरा रांची एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों से संदेश मिला कि एक लड़का कोचों में घूम रहा है और न्यूसेंस बना रहा है और गेम खेलने के लिए सभी यात्रियों से सेल फोन मांग रहा है। टीम ने उस लड़के को देखा और उस कोच में उसकी मौजूदगी का कारण पूछा, लेकिन वह ठीक से जवाब नहीं दे सका।
यह भी पढ़े : Gamhariya : रपचा के पूर्व मुखिया जवाहरलाल के चाचा रामधन महाली नहीं रहे
फिर उसके फोन से उसके परिवार के सदस्य से संपर्क किया गया तो पता चला कि उसका नाम अंशू कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष है और वह अपने घर से नाराज होकर आरा चला गया था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और उसका इलाज सीआईपी//रांची से चल रहा है। उसके पिता अनिल कुमार पांडे निवासी पुराना धर्मशाला, झुमरी तलैया, कोडरमा, झारखंड से संपर्क करने पर उन्होंने एस्कॉर्ट पार्टी से आरपीएफ पोस्ट पर रखने का अनुरोध किया तथा बुधवार को उक्त बच्चों को सही सलामत उसके परिजन को सौप दिया गया।


