- मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया, तेज हवाओं और बारिश की संभावना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में सुबह 12 बजे तक बादल छाए रहे, जिससे धूप-छांव की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि, बारिश और वज्रपात को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. रांची केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने इस संबंध में तत्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इसका प्रभाव अगले दो से तीन घंटे में दिखने लगेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्थर खनिज का अवैध खनन और भंडारण पर कार्रवाई, एक वाहन जब्त
तेज हवाओं और वज्रपात के लिए अलर्ट, रेड अलर्ट बोकारो में
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, झारखंड के बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, लातेहार, रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम, गुमला और हजारीबाग जिलों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. बोकारो में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.