फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह जमशेदपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. वहीं और भी कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं आईएमडी ने गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में वज्रपात होने की संभावना जतायी है. इन इलाकों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास होगा. सुबह-सुबह हल्का कोहरा रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 11 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा. 15 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें : Ranchi Divison : ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई, 43 हजार की टिकट बरामद

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version