फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा झारखंड के व्यापारियों के साथ पशुपालन निदेशालय रांची में बाजार समिति के जिर्णोद्धार के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में जमशेदपुर से कैट के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सांथालिया, मारवाड़ी सम्मेलन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सिंहभूम चैम्बर के पूर्व महासचिव भरत भसानी, सिंहभूम चैम्बर के पूर्व सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना शामिल हुए एवं अपने विचार रखे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : राजेंद्र विद्यालय में 79 विद्यार्थियों को फेल करने का आरोप, स्कूल में हंगामा
मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की किसी अफवाह में न आए हमारी सरकार किसानों एवं व्यापारियों दोनों का भला चाहती है। हम ऐसा रास्ता खोज रहे हैं, जिससे किसी को हानि न हो एवं किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले एवं व्यापारियों को सभी सुविधाएं। व्यापारियों को मेरे इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।