फतेह लाइव, रिपोर्टर.


ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी में आंशिक बदलाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह से शनिवार को फोन पर प्रदेश महासचिव प्रविंद पांडेय की चर्चा हुई.
इस संदर्भ में संगठन में पुनः कुछ नये और पुराने चेहरों को महत्वपूर्ण पदों पर शामिल कर झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान योजना पर राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति बनाई गई है.
यह भी पढ़े : Latehar : बालूमाथ में 11 हजार वोल्ट की बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा टला
इसको लेकर ऐसोसिएशन द्वारा तय हुआ कि कोल्हान में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए देवेंद्र सिंह को झारखंड में प्रदेश सचिव, अभिषेक मिश्रा को कोल्हान अध्यक्ष और चरणजीत सिंह को जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी.
इस संदर्भ में ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा और सह प्रभारी शंकर गुप्ता से सहमति मिलने के बाद जल्द ही तीनों को धनबाद स्थित ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय में प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा. प्रदेश महासचिव द्वारा तय किया गया है कि फिलहाल तीनों ही पदाधिकारी ऐसोसिएशन में अपने नये पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्यरत रहेंगे.