फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को विद्यालय में समुदाय की सहभागिता एवं स्वामित्व बढ़ाने के उद्देश्य पर विशेष आमसभा के द्वारा करीब 250 अभिभावकों , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पर्यवेक्षक सीआरपी दिलीप महतो के उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी का पुनर्गठन किया गया।
पुनर्गठन प्रक्रिया में अध्यक्ष सुदर्शन सरदार एवं उपाध्यक्ष मानसी मंडल को उपस्थित सभी अभिभावकों के द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके अलावे समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में बीरबल सरदार, भूशान्त सरदार, सुनील सरदार ,मुंशी सरदार, सिंन्गो माझी, गौरी सरदार, नियति सरदार ,उत्पल मंडल ,जय सिंह सरदार, शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य के रूप में बिट्टू सोनकर, कृष्ण सिंह ,देवेंदु चौधरी , बाल सांसद प्रतिनिधि सदस्य गोष्ठो सरदार, जन प्रतिनिधि सदस्य चाकड़ी पंचायत के मुखिया संगीता सरदार, ग्राम प्रधान कालीचरण सरदार एवं शैक्षणिक समिति के सदस्य के रूप में जय हरि सिंह मुंडा ,रंजीत सरदार, शिवजन सरदार उज्जवल कुमार मंडल एवं अजीत गौंढ़ को चुना गया। ग्राम सभा में विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों पर उपस्थित अभिभावकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म की भांति शिक्षकों का भी यूनिफॉर्म होने की बात उठी। आम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कालीचरण सरदार ने किया।