• रैश ड्राइविंग के कारण हुई सड़क दुर्घटना, तरणी महतो की मौत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क स्थित पटमदा थाना क्षेत्र के जाल्ला गांव के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में जाल्ला गांव के निवासी तरणी महतो (55) की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिपद सिंह अपाचे बाइक पर सवार होकर बेलटांड़ चौक से रैश ड्राइविंग करते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे. जाल्ला में चिड़का घर के पास टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचते ही उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे किसान तरणी महतो की मोपेड से टक्कर मार दी. महतो अपने घर से सब्जी लेकर बाजार जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्रांतिकारी फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद : कुलविंदर

घटना के बाद तत्काल मदद, दोनों को अस्पताल भेजा गया

हादसे के बाद पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा और मिलन दास ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों की मदद की और उन्हें माचा स्थित सीएचसी अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरिपद सिंह को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version