फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची मण्डल में आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत जारी है। उसी क्रम में बुधवार को आरपीएफ पोस्ट हटिया के उप निरीक्षक दीपक कुमार साथ में फ्लाइंग टीम, राँची द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 02 पर नियमित जांच में लगे हुए थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Court : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम मामले से असगर अली बरी, 2014 में जुगसलाई थाना में दर्ज हुआ था मामला
चेकिंग के दौरान शाम लगभग 06.30 बजे देखा कि दो किशोर एक लाल रंग के ट्रॉली बैग और एक बैंगनी रंग के बैग के साथ कुछ भारी चीज के साथ संदिग्ध तरीके से बैठे हैं। संदेह के आधार पर उनके बैग की जांच की गई तथा कुल 36 नग बीयर, अनुमानित मूल्य रु 5,000/- बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ में अपना नाम राजीव यादव, उम्र 16 वर्ष, पुत्र राजेंद्र यादव तथा दूसरे ने अपना नाम सोहन कुमार, उम्र 16 वर्ष, पुत्र गोविंद यादव, दोनों निवासी नियाजीपुर, थाना सिमरी, जिला बक्सर (बिहार) के बताए तथा बताया कि वो दोनों उक्त शराब कि बोतलों को लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे।
बाद में उक्त बोतलों को आरपीएफ पोस्ट हटिया के एसआई दीपक कुमार द्वारा जब्त कर लिया गया दोनों पकड़े गए लोगों सहित शराब को गुरुवार को आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया।