फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी जितेंदरपाल कौर घुम्मन को सर्वसम्मति से ‘बोले सो निहाल सतश्री अकाल’ उद्धोष के साथ 2024-26 तक के लिए स्त्री सत्संग सभा, साकची का प्रधान चुन लिया गया। बुधवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा की चुनावी बैठक में प्रधान पद के लिए जितेंदरपाल कौर को अगले तीन वर्ष के लिए चुना गया।
साकची गुरुद्वारा साहिब में पूर्व प्रधान गुरमीत कौर समेत नवनियुक्त प्रधान जितेंदरपाल कौर के अलावा पिंकी कौर, मंजीत कौर, निंदरजीत कौर, गुरदीप कौर, बलजिंदर कौर, हरजिंदर कौर, बलविंदर कौर, सविंदर कौर, माया कौर, हरजीत कौर, सतपाल कौर, नरेंदर कौर, जगदीश कौर, परमजीत कौर, जसबीर कौर, दर्शन कौर, अमरीक कौर, बलबीर कौर और चरण कौर उपस्थित थीं। प्रधान चुने जाने के बाद जितेंदरपाल कौर ने कहा वे जल्द ही कमिटी का विस्तार करेंगी और सभी के सहयोग से सब को साथ लेकर चलेंगी तथा अन्य और बीबियों को कमिटी से तथा गुरु घर से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्हें बाद में सत्संग सभा द्वारा सरोपा और हार पहनाकर सम्मान भी किया गया। साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने जितेंदरपाल कौर को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। सरदार निशान सिंह और परमजीत सिंह काले ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है नयी प्रधान जितेंदरपाल कौर सेवा और सेवा भावना की पराकाष्ठा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जायेंगी।