फतेह लाइव, डेस्क .
Samsung ने आखिरकार अपना पहला स्मार्ट रिंग लॉन्च कर ही दिया. Galaxy Ring को आखिरकार आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी अनपैक्ड के दूसरे वर्जन के दौरान लॉन्च कर दिया गया है. इस रिंग को लेटेस्ट Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया है. गैलेक्सी रिंग का वजन 2.3 ग्राम से 3.0 ग्राम तक है और ये वाटर-रेसिस्टेंट है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग की कीमत 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) है और यह 10 जुलाई से चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी और 24 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू होगी. ये टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग के हाल ही के गैलेक्सी डिवाइस की तरह, गैलेक्सी रिंग में भी गैलेक्सी AI टच दिया गया है. एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स जैसी गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ, गैलेक्सी रिंग अलग-अलग मेट्रिक्स के साथ एक डिटेल्ड हेल्थ रिपोर्ट तैयार करती है और पहनने वालों को सुझाव देती है. इसमें नींद के पैटर्न के बारे में डेटा देने और बेहतर आदतें बनाने के लिए स्लीप AI एल्गोरिदम की सुविधा है. स्लीप स्कोर और खर्राटों के विश्लेषण के साथ, ये वियरेबल नींद के दौरान हरकत, नींद की देरी और हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट जैसे नींद के मेट्रिक्स देता है. रिंग के जरिए साइकिल ट्रैकिंग के साथ-साथ मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक किया जा सकता है.