फतेह लाइव रिपोर्टर


कोलकाता हाई कोर्ट की फटकार के पास संदेशखाली की महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोपी पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को ममता सरकार ने सीबीआई के हवाले कर दिया। सीबीआई उसका एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद अपने साथ ले गई.
बता दे की शाहजहां शेख 55 दिनों से फरार चल रहा था. उस पर उसके यहां रेड करने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर भी हमला करने का आरोप था. इधर प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी 12.78 करोड़ की संपत्ति भी जप्त कर ली है. उसके खिलाफ संदेश खली की महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल के उद्घाटन के बाद बारासात की रैली में पांच पीड़ित महिलाएं उनसे मिली और अपना दुख दर्द बयां किया.
इधर रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने घोर पाप किया है नारी शक्ति का अपमान किया है महिलाएं उसे सबक सिखाएगी.