फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में मोबाइल दुकानदार हमीद अली पर पिस्टल तानने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी मोबारक अंसारी कपाली रहमत नगर का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। गुरुवार को सरायकेला-खरसावां पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। बता दे कि बीते 4 अक्टूबर को कपाली टीओपी चौक के स्थित अमन मोबाइल में हमीद अली के साथ मोबारक का विवाद हुआ था। विवाद के बीच मोबारक ने हमीद पर पिस्टल तान दी थी। हालांकि दोनों पक्षों के बीच झड़प में पिस्टल टूट गया। मौके का फायदा उठाकर मोबारक अंसारी फरार हो गया था। गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।