फतेह लाइव, डेस्क.
सावन का पवित्र महीना सोमवार से आरंभ हो चूका है, जो भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे, जो भक्तों के लिए भगवान शिव की आराधना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का विशेष अवसर होगा. पांच सोमवार होने से भक्तों को भगवान शिव की पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे.
जिसमें पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा और सावन 29 दिन का होने वाला हैं. मान्यता है जो भक्त पूरी श्रद्धा से सावन में भगवान शिव की आराधना करता है. उसकी सभी मनोकामना भोले शंकर जरूर पूरी करते हैं.
इस बार सावन माह में प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव वास योग, करण योग का संयोग बन रहा है. इस बार सावन का पहला सोमवारी का बहुत अच्छा योग बन रहा है. जो भी महादेव की पूजा , अर्चना करेगा उनकी सारी मनोकामनाए पूर्ण हो जाएगी.