रांची रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे हुई घटना, युवती सुरक्षित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक युवती चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गई. यह घटना देख वहां मौजूद यात्रियों के रोंगटे खड़े कर दिए. जैसे ही युवती ट्रेन के नीचे गिरी. ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ के कर्मचारी तत्काल उसकी मदद के लिए पहुंच गए. आरपीएफ के कर्मचारियों ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे लाइन के किनारे गिरी युवती को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला।
तमिलनाडु के लिए ट्रेन पकड़ने चान्हो से रांची आई थी युवती
प्राथमिक चिकित्सा के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. युवती ने अपना नाम मोनिका कुमारी बताया है. उसकी उम्र 21 वर्ष है. उसके पिता का नाम बिरसा उरांव है. युवती रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के डाकघर ताला गांव की रहने वाली है. उसे 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस से तमिलनाडु जाना था।