फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























कार्ल मार्क्स की 202वीं जयंती पर बलियापुर में माकपा की सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी की ओर से जयंती समारोह आयोजित की गई. समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो तथा काली सेन गुप्ता ने कहा कि कार्ल मार्क्स साम्यवाद के जन्मदाता थे. कार्ल मार्क्स महान दार्शनिक थे. मार्क्स ने बताया कि पूंजीवाद में किस प्रकार श्रमिकों का शोषण होता है. इसलिए बगैर पूंजीवाद का खात्मा किए, मजदूर वर्ग का शोषण समाप्त नहीं हो सकता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील एटा मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 6 मई से, 15 राज्यों से 56 खिलाड़ी लेंगे भाग
किसान वर्ग को शोषण के खिलाफ खड़ा होना होगा
आज मार्क्स के विचार से प्रेरणा लेकर मजदूर और किसान वर्ग को एकजुट होकर शोषण के खिलाफ खड़ा होना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता समीरन बिद, संचालन लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में उपासी महताइन, रानी मिश्रा, सूर्यकुमार सिंह, सुबल मल्लिक, राम लायक राम, शिबू कुमार राय, राज नारायण तिवारी, आरके मिश्रा आदि मौजूद थे.