फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के उलीडीह ओपी अंतर्गत एनएच 33 स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास हाइवा चालक सन्नी कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नामजद आरोपी प्रवीर सिंह, राहुल सिंह उर्फ राहुल राज, अर्जुन बच्चा और राहुल बच्चा समेत दो अन्य शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार के अलावा भी कई हथियार बरामद किए है. हालांकि पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टी नहीं की है. पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी.
बता दे कि रविवार को एनएच 33 पर सन्नी यादव हाइवा की रिपेयरिंग करवा रहा था इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े सन्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंह कर दी. इस घटना में सन्नी यादव की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में विशाल यादव के बयान पर पुलिस ने सुनील ठाकुर और प्रवीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.