फतेह लाइव, डेस्क .
मनोरंजन जगत में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरे छाई हुई है. एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल से बीते 23 जून को सिविल मैरिज की दोनों काफी खुश नज़र आ रहे थे. इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. लेकिन अपनी की इकलौती बहन के शादी में दोनों भाई नहीं मौजूद थे. जी हां एक्ट्रेस के दोनों भाई लव-कुश इस सेलिब्रेशन से दूर दिखे.
यह भी पढ़े : Haircare Tips : हेयरफॉल से पाए छुटकारा, आज ही डाइट में शामिल करे ये 5 सीड्स ; बालों में आएगी नई जान
दोनों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ. हर किसी को ये बात हैरान कर देने वाली लगी. सवाल उठे तो लव ने लोगों से उन्हें एक दो दिन का वक्त देने को कहा ताकि वो वजह बता सकें. हालांकि सोनाक्षी की शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा मौजूद दिखीं. दोनों ने बेटी की शादी की फॉर्मैलिटीज में पूरा साथ दिया. शादी के दिन सोनाक्षी ने मां पूनम की पुरानी साड़ी पहनी थी.