फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर एयरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए ट्रेनी विमान की खोज छठे दिन पूरी हो गई। रविवार को नौसेना ने विमान को खोज निकाला है। जहां जगह विमान के डूबने की संभावना जताई गई थी। उसी जगह विमान के मिलने के सबूत मिले हैं। नौसेना ने सोनार यंत्र की सहायता से विमान को खोज निकाला है। हालांकि, पानी की वजह से उम्मस ज्यादा होने की वजह से विमान को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका है। नौसेना धूप कम होने का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़े : Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुलाम अहमद मीर ने की मुलाकात
बता दें कि सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे। एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था। हालांकि, देर शाम चांडिल के पियालडीह गांव के एक ग्रामीण ने विमान के चांडिल डैम में डूबने की सूचना दी थी, जिसके बाद चांडिल डैम में विमान की तलाश शुरू की गई। घटना के दो दिन बाद पायलट और कैप्टन की लाश भी बरामद की गई थी।