फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़े ट्रेनी विमान के लापता होने के 30 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। मोबाइल लोकेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिली जानकारी के आधार पर सरायकेला–खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बुधवार सुबह 9 बजे चांडिल डैम पर सर्च अभियान शुरू किया।
हालांकि शाम 5 बजे अंधेरा होने की वजह से 8 घंटे बाद सर्च अभियान को बंद कर दिया गया। हालांकि सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर हो टीम को पानी में एक जोड़ी जूता तैरता मिला है, जिसे ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप का बताया जा रहा है। परिजनों और एविएशन कंपनी ने इसकी पुष्टि भी की है। वहीं मौके पर ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप के परिजन भी लगातार नजर बनाए हुए है।
रांची से एनडीआरएफ के 16 सदस्यों की एक टीम ने बुधवार को सर्च अभियान की शुरुआत की थी जिसमे स्कूबा डाइवर्स भी मौजूद थे। वहीं स्थानीय गोताखोरों ने भी रस्सी और झग्गड़ की मदद से तलाश की पर कोई जानकारी हाथ नही लगी। एनडीआरएफ की टीम ने वापसी के दौरान किनारों पर भी सर्च किया। एनडीआरएफ की टीम को लीड कर रहे सूरज ने बताया कि टीम लगातार सर्च कर रही थी। जिस जगह संभावना जताई जा रही थी टीम ने उसके आस पास के क्षेत्रों में पानी के अंदर तलाश की पर कुछ हासिल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस और प्रशासन ने नजर बनाई हुई है।
इधर मौके पर मौजूद चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि बुधवार को अंधेरा होने की वजह से अभियान को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने इंडियन नेवी से मदद मांगी थी। इंडियन नेवी की एक टुकड़ी बुधवार रात तक मौके पर पहुंच जाएगी जिसके बाद गुरुवार को इंडियन नेवी विमान की तलाश करेगी। इंडियन नेवी अपने साथ सोनार सिस्टम भी लेकर आएगी जिसकी सहायता से विमान को ढूंढ निकालने में मदद मिलेगी।