फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए विमान की खोज में चांडिल डैम के अंदर घुसी एनडीआरएफ की टीम ढाई घंटे बाद खाली हाथ लौट आई. उसके साथ स्थानीय तैराकों की टीम भी बाहर निकल आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के बताए स्थान पर लापता विमान की खोजबीन की जा रही है.
विमान गिरने का लोकेशन कोयलागढ़ प्रतापपुर शिव मंदिर के आसपास बताया जा रहा है. भोजन करने के बाद टीम दोबारा डैम के अंदर विमान और पायलट की तलाश करने घुस गई है. उनके साथ चांडिल डैम के वोट संचालकों की टीम भी देसी तकनीक (झग्गड़) के साथ डैम में गई है.
एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम सुरेश कुमार के नेतृत्व में रांची से चांडिल डैम पहुंची है. बाहर निकालने के बाद टीम लीडर सुरेश कुमार ने बताया कि पहले चरण की जांच में टीम को कुछ सुराग नहीं मिला है. टीम दोबारा प्रयास करेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि अगर विमान और पायलट यहां गिरे हैं,
तो निश्चित तौर पर टीम के सदस्य उन्हें खोज कर बाहर निकालेंगे. चांडिल डैम में विमान गिरने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग बुधवार को चांडिल डैम पहुंचे और इसकी जानकारी ली. डैम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के अलावा चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत जिले के कई पदाधिकारी और कर्मी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.