फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खड़गपुर रेल मंडल के अंडूल स्टेशन पर रेलवे की ओर से डेवलपमेंट वर्क कराए जाने को लेकर 29 जून से लकर 6 जुलाई के बीच 200 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. यहां पर रेलवे की ओर से लिंक लाइन का काम कराए जाने की योजना है. इसके मद्देनगर रेल यात्रियों को इसका भारी प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए पुरानी पेंशन योजना का संकल्प जारी
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
1.रद्द होने वाली ट्रेनों हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता (12857/12858) एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
2. हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा (12021/12022) जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
3. सांतरागाछी-पुरूलिया-हावड़ा (12883/12884) एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
4. हावड़ा-टिटलागढ़/कांटाबांजी-हावड़ा (12871/22862) ईस्पात एक्सप्रेस को 7 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
5. जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी (18006) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई को रद्द किया गया है.
6. हावड़ा-जगदलपुर-संबलेश्वरी (18005) एक्सप्रेस ट्रेन को 6 जुलाई को रद्द किया गया है.
7. हावड़ा-चक्रधरपुर/बाकारो स्टील सिटी (18011/18013) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
8. चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा (18012/18014) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द किया गया है.
9. संबलपुर-शालीमार (22804) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई को रद्द किया गया है.
10. शालीमार-संबलपुर (22803) एक्सप्रेस ट्रेन को 6 जुलाई को रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को भी रेलवे की ओर से कर दिया गया है रद्द
Date of Cancellation EMU Local
29.06.2024 38801/38806
30.06.2024 38705/38714, 38805/38812, 38803/38810
01.07.2024 38801/38806, 38703/38708, 38705/38714, 08069/08070, 38805/38812, 38403/38418, 38301/38410, 38455
02.07.2024 38703, 38803, 38705, 38402, 38304, 38306, 38412, 38408, 38410, 38406, 38704, 38706, 38302/38321.
03.07.2024 38302/38321, 38402/38455, 38404/38453, 38702/38705, 38801/38806, 38703/38708,38803/38810, 38705/38714,38321, 38455
04.07.2024 38302, 38402, 38801/38806, 38803/38810, 38051/38054, 38705/38714, 38805/38812, 08069/08070, 38830,38455
05.07.2024 38302/38341, 38404, 38306/38403, 38408/ 38405, 38414/38411, 38403/38418, 38405/38422, 38103/38104, 38412/38409/38426, 38308/38809/38816, 38703, 38303, 38409, 38105, 38417, 38421, 38713, 38715, 38717, 38435, 38443, 38445, 38449, 38313, 38451, 38319, 38909, 38911, 38917, 38031, 38414, 38708, 38712, 38104, 38418, 38106, 38312, 38426, 38434, 38436, 38722, 38724, 38450, 38456, 38914, 38916, 38922, 38032, 38036, 38321
06.07.2024 38801, 38306, 38703, 38408, 38403, 38308, 38103, 38412, 38303, 38414, 38409, 38708, 38105, 38104, 38417, 38418, 38421, 38106, 38713, 38312, 38717, 38426, 38435, 38434, 38443, 38436, 38445, 38722, 38449, 38724, 38313, 38450, 38451, 38456, 38319, 38914, 38909, 38916, 38911, 38922, 38917, 38032, 38031, 38036, 38033, 38455, 08144, 38309, 38302, 38402, 38404, 38304, 38702, 38406, 38704, 38410, 38802, 38706, 38803, 38705, 38805, 38301, 38807, 38405, 38051. 38810, 38812, 38814, 38104, 38054