फतेह लाइव, रिपोर्टर.


दक्षिण पूर्व रेलवे में सौमित्र मजूमदार ने अतिरिक्त जनरल का पदभार मंगलवार को संभाला है. अतिरिक्त महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने से पहले पूर्वी रेलवे में मजूमदार प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक थे। सौमित्र मजूमदार भारतीय रेलवे यातायात सेवा, 1989 परीक्षा बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने विभिन्न पदों पर और विभिन्न क्षमताओं यानी प्रमुख पर काम किया है. जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे, प्रमुख यात्री परिवहन प्रबंधक एवं मुख्य यातायात योजना प्रबंधक, दक्षिण पूर्वी रेलवे मजूमदार के पास रेलवे का व्यापक ज्ञान और कार्य अनुभव है.
संचालन और वाणिज्यिक मुद्दों के साथ-साथ जनसंपर्क और मीडिया रेलवे का प्रबंधन आदि. उन्हें खेल, संगीत, यात्रा आदि में गहरी रुचि है. सामाजिक कल्याण गतिविधियाँ भी वे बढ़चढ़ कर करते हैं.